ग्रामीण क्षेत्रों की नुक्कड़ सभाओं में मीनल चौबे ने कहा- “भाजपा का घोषणा पत्र रायपुर शहर की तस्वीर बदल देने वाला”

मिसाल न्यूज़

रायपुर। भाजपा रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक मोतीलाल साहू के साथ नगर निगम की सीमा में आने वाले विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी चुनावी दौरा किया। उन क्षेत्रों के भाजपा पार्षद प्रत्याशी इनके साथ थे। जनसम्पर्क के दौरान मीनल चौबे ने कहा कि यदि जनता महापौर चुनकर मुझे सेवा का मौका देती है तो हमारा घोषणा पत्र रायपुर शहर की तस्वीर बदल देगा।

जनसंपर्क रैली के दौरान जनता को संबंधित करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि आज रायपुर नगर निगम को सर्वसुविधायुक्त बनाने और जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण को लेकर हमारी पार्टी ने बेहतरीन घोषणा पत्र बनाया है। मैं पुनः अपनी बात दोहराती हूं कि हमारा घोषणा पत्र हमारा संकल्प होता है। घोषणापत्र को जनादेश मानकर पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे घोषणा पत्र में हम प्रदूषण पर और बारिश में शहर में होने वाले जलभराव की उचित व्यवस्था करेंगे। शहर को खुले बिजली तारों से मुक्ति दिलाएंगे। अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी केबलिंग सिस्टम का निर्माण करेंगे। जल प्रदूषण के कारण पीलिया डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित करेंगे। हर घर शुद्ध जल मुहैया करवाना प्राथमिकता होगी। समाधान योजना के माध्यम से बिना किसी ब्याज या पेनल्टी के पुराने बकाया संपत्ति कर का निवारण करेंगे। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण करेंगे, जहां मां और बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य एवं उत्तम सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। विशेष स्थानों पर फ्री सेनेटरी पैड की व्यवस्था होगी। जनता का एक एक वोट उच्च सुविधा युक्त रायपुर का निर्माण करेगा। जनता का एक एक वोट रायपुर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने में सहयोग करेगा।

कांग्रेसी महापौरों की कारगुजारियों

से जनता उब चुकी- मोतीलाल साहू

रायपुर ग्रामीण भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने भी मीनल चौबे और ग्रामीण विधानसभा के नगर निगम अंतर्गत आने वाले वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान साहू ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है विकास। हमने जन घोषणापत्र में किए वादों को एक एक कर पूरा करने का कार्य किया है। रायपुर नगर निगम में 15 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा। यह रायपुर नगर निगम का दुर्भाग्य है कि इतने अवसर देने के पश्चात् जनता को मायूसी के अलावा कुछ नहीं प्राप्त हुआ। रायपुर निगम की हालत खस्ताहाल है। कांग्रेसी महापौरों की कारगुज़ारियों से जनता अब उब चुकी है। परेशान हो चुकी है। अब जनता निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे को भारी मतों से रायपुर नगर निगम का महापौर बनाने जा रही है ।

आज मीनल चौबे की जनसंपर्क रैली कामरेड सुधीर मुखर्जी वॉर्ड से शुरू हुई जहां प्रत्याशी सुषमा साहू और ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य नेताओं के साथ उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के पुरुष महिलाओं ने मीनल चौबे सहित सभी भाजपा नेताओं का आत्मीय स्वागत किया। कामरेड सुधीर मुखर्जी वॉर्ड के बाद जनसम्पर्क काफिला बाबू जगजीवनराम वॉर्ड, रविन्द्रनाथ टैगोर वॉर्ड,  लाल बहादुर शास्त्री वॉर्ड, पण्डित विद्याचरण शुक्ल वॉर्ड, डॉ.राजेंद्र प्रसाद वॉर्ड, रानी दुर्गावती वॉर्ड तथा  महर्षि वाल्मीकि वॉर्ड पहुंचा। जगह-जगह मीनल चौबे ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *