कांग्रेस में नोटिस और निष्कासन पैसा कमाने का जरिया- संजय श्रीवास्तव

मिसाल न्यूज़

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में नोटिस और निष्कासन पैसा कमाने का जरिया बन गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक, विनय जायसवाल ने अपनी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था और 6 साल के लिए निष्कासित हुए थे। वे 6 साल निष्कासित तो नहीं रहे 6 महीने के भीतर ही कांग्रेस में वापस आ गए। यही नहीं कांग्रेस से महापौर का टिकट भी पा गए। कांग्रेस में बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया वाली कहावत चरितार्थ होती है।

एकात्म परिसर में आज प्रेस ब्रिफिंग के दौरान श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस से दो बार विधायक रहे कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की नैतिकता पर सवाल उठाए थे। जुनेजा ने कहा था कि इतनी बार पार्टी को हरवाने के बाद भी बैज ने इस्तीफा नहीं दिया। इस बात पर जुनेजा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। अब कहानी फिर वही है जुनेजा जिन्होंने निष्कासित लोगों को पैसे लेकर फिर से पार्टी में लेने का आरोप लगाया था, अब वो खुद पैसे देकर अपने ऊपर होने वाली कार्यवाही से बचेंगे।कांग्रेस अब एक राजनीतिक दल नहीं लुटेरी गैंग बनकर रह गई है।

श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अपने आपराधिक कृत्यों की वजह से आंतरिक कलह के चक्रव्यूह में फंस चुकी है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार मान रहे हैं। भगत खुलेआम कह चुके हैं कि हम टॉप लीडरशिप की वजह से चुनाव हार रहे हैं। वे दीपक बैज, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव का नाम बार बार ले रहे हैं। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत,टी एस. सिंहदेव के ही नेतृत्व में चलने की बात कह रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस में किसी को किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है। हर कोई केवल एक दूसरे पर आरोप ही लगा रहा है।

प्रेस ब्रीफ में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू,राजीव चक्रवती एवं निशिकान्त पांडे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *