रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की चिंता कर दुबले होने के बजाय अपनी चिंता करे। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार कौन चला रहा है, यह बता पाने की स्थिति में न तो भाजपा के नेता हैं, न ही कार्यकर्ता और न ही सरकारी अधिकारी। सरकार की कार्यप्रणाली से लगता है सरकार दिल्ली से रिमोट के माध्यम से चलाई जा रही है।
सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत जैसे नेता सरकार में तिरस्कृत क्यों हैं यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। भाजपा में फैली आंतरिक गुटबाजी का ही नतीजा है कि सरकार को बने 1 साल से अधिक हो गये राज्य मंत्रिमंडल में 2 पद अभी भी खाली पड़े हैं। भाजपा को पता है जैसे ही मंत्रि मंडल के खाली दो पद भर दिये जायेंगे पार्टी में बगावत हो जायेगी और भाजपा की सरकार गिर जायेगी। वरिष्ठ विधायकों को अभी उम्मीद है कि शायद मंत्रिमंडल के बचे 2 पदों में उनकी लाटरी खुल जाये इसी लिये वे शांत हैं। जैसे ही मंत्री मंडल का विस्तार होगा भाजपा विधायक दल में बगावत की चिंगारी फूटेगी।
शुक्ला ने कहा कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करके नगरीय निकाय चुनाव भले ही जीत गई लेकिन पंचायत चुनाव में उसे जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है।