मिसाल न्यूज़
एन. माही प्रोडक्शन हाउस की अगली 3 फ़िल्मों से ‘गुईयां’ फ़ेम एक्ट्रेस हेमा शुक्ला हटा दी गई हैं। प्रोड्यूसर मोहित साहू ने आज यह घोषणा की।
‘मिसाल न्यूज़’ को मोहित साहू ने बताया- “हां यह सच है कि छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ से नाम कमाने बनाने वाली ब्यूटी क्वीन हेमा शुक्ला को मेरे प्रोडक्शन हाउस की 3 बड़ी फ़िल्मों से अलग कर दिया गया है।” मोहित साहू ने कहा कि “हेमा शुक्ला ‘रामा’ में दिलेश साहू, ‘मोर जोड़ीदार 3’ में अमलेश नागेश व दिलेश साहू तथा ‘कोया’ में अमलेश नागेश के साथ नज़र आने वाली थीं। इन तीनों फ़िल्मों से मैंने हेमा को बाहर कर दिया है। अब एन. माही प्रोडक्शन हाउस का दरवाज़ा हेमा के लिए बंद कर दिया गया है। उन्हें मैं सदैव की लिए बैन करता हूं। दूसरे फ़िल्म मेकर और डायरेक्टर हेमा को अपनी फ़िल्म में लेना चाहें तो मुझे आपत्ति नहीं है। हेमा अच्छी कलाकार हैं। वह जहां भी काम करें अच्छे से करें और नाम कमाएं और अपने परिवार वालों को नाम ऊंचा करें।” मोहित साहू ने आगे कहा कि “मैं और मेरा प्रोडक्शन हाउस हेमा को धन्यवाद देता है कि मेरे प्रोडक्शन को आगे ले जाने में उनका भी सहयोग रहा। मेरे प्रोडक्शन हाउस में रहते हुए उन्होंने ‘गुईयां’ जैसी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म दी। हेमा मेहनती एक्ट्रेस हैं। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और बड़े कलाकार हेमा को अपनी फ़िल्म और अलबम में काम करने का मौका जरुर दें।”
‘मिसाल न्यूज़’ ने हेमा शुक्ला से बातचीत कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की। लगातार कोशिशों के बावजूद उनका मोबाइल बंद मिला।