मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का 2025-26 का अनुमानित बजट 3 मार्च को दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी पेश करेंगे। वित्त मंत्री का बजट भाषण रायपुर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सीधे प्रसारित होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने यह जानकारी दी।
विधानसभा के बैठक कक्ष में आज प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. रमन सिंह ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधान सभा का पंचम सत्र (बजट सत्र) 24 फरवरी से 21 मार्च तक आहूत किया गया है। इस सत्र में कुल 17 बैठकें प्रस्तावित है। सत्र की शुरूआत 24 फरवरी को पूर्वान्ह 11.05 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर सभा में चर्चा 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को होगी। राज्यपाल के अभिभाषण का दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया जायेगा। इस बजट सत्र में वित्तीय एवं शासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 का तृतीय अनुपूरक बजट 24 फरवरी को रखा जएगा। तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं पारण हेतु 25 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 4 एवं 5 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 6 से 19 मार्च तक सदन में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 19 मार्च आय-व्ययक की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक का पुरःस्थापन होगा। आय-व्ययक की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा की तारीख 20 मार्च निर्धारित है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र के लिए सदस्यों से अभी तक प्राप्त प्रश्नों की कुल 2367 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1220 एवं अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1147 है। कुल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 122 सूचनायें, नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 01 सूचना, अशासकीय संकल्प की कुल 18 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। बजट सत्र हेतु अभी तक शून्यकाल की 12 सूचनाएं एवं याचिका की 60 सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं।