विधानसभा में राजेश मूणत ने कहाः जब सरकार सांय सांय चल रही तो पब्लिक का काम भी सांय-सांय हो

मिसाल न्यूज़

रायपुर। विधानसभा में आज गृह निर्माण समितियों के विषय पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि जब सरकार सांय सांय चल रही है तो पब्लिक का काम भी सांय-सांय होना चाहिए।

प्रश्नकाल में राजेश मूणत का सवाल था कि क्या यह सत्य है कि गृह निर्माण सहकारी समितियों के बायलॉज में संशोधन हेतु पंजीयक, सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ व्दारा कमेटी का गठन किया जा चुका है?  यदि हां, तो किसी तिथि को तथा अब तक इस कमेटी की कितनी बैठकें हो चुकी हैं? उल्लेखित कमेटी को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु क्या कोई निश्चित तिथि दी गई है? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की ओर से जवाब आया कि गृह निर्माण सहकारी समितियों के बायलॉज में संशोधन हेतु पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ व्दारा अधिकारियों की कमेटी का गठन 3 सितंबर 2024 को किया जा चुका है। कमेटी की 2 बैठकें हो चुकी हैं। कमेटी को बायलॉज का प्रारूप शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

राजेश मूणत ने कहा कि आपने कहा की दो मिटिंग हो चुकी है। 3-4 महीने पहले इसी सदन में इसी पर मेरा ध्यानाकर्षण लगा था तब भी आपका जवाब यही था। इससे आपके विभाग की गंभीरता को समझा जा सकता है। हालत यह है कि को- आपरेटिव्ह समिति वाले बिना पैसे लिए एनओसी नहीं देते। उदया सोसायटी, चौबे कॉलोनी सोसायटी, राजीव गृह निर्माण समिति ऐसे करीब 40 नाम गिना सकता हूं जहां से जुड़े लोग जब तक एनओसी नहीं ले लें रजिस्ट्री नहीं होती। मूणत ने कहा कि जब सरकार सांय सांय चल रही है तो पब्लिक का काम भी सांय-सांय होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *