मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं नव निर्वाचित 70 वार्ड पार्षदगण 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह की प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, पार्षद सूर्यकान्त राठौड़, पूर्व नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रमेश सिंह ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा, निगम अपर कमिश्नर यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह एवं अंशुल शर्मा (जूनियर) उपस्थित थे।