मिसाल न्यूज़
मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन के चहेते कलाकारों की लिस्ट में रजनीश झांझी का नाम आता है। सतीश जी ने अपनी फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ में रजनीश से अहम् किरदार करवाया है नेता का। वे एक्ट्रेस अनिकृति चौहान के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे।
एक मुलाक़ात के दौरान पहला यह सवाल करने पर कि ‘चल हट कोनो देख लिही’ में क्या धमाका करने जा रहे हैं? रजनीश कहते हैं- इसमें मेरी नेगेटिव-पॉजिटिव दोनों तरह की छवि दिखाई देगी। नेता का किरदार है, जिसे अपने परिवार से बेहद लगाव है। एक जिदद्दी किस्म का नेता। अहंकारी भी है। जैसा कि बच्चों की जिद्द के आगे मां-बाप हार जाते हैं, वैसे ही उसे अपनी बेटी की जिद्द के आगे झुक जाना पड़ता है। फिर मेरा हीरो की मां से जमकर टकराव होता है जो कि एक बेहद साहसी महिला है।“ सतीश जी के चहेते कलाकारों में आपकी गिनती होती है, यह जिक्र करने पर रजनीश कहते हैं कि “लकी हूं कि लोग ऐसा मानते हैं। छत्तीसगढ़ी में ‘झन भूलौ मां बाप ला’ एवं ‘टूरा रिक्शा वाला’ तथा भोजपुरी में ‘आशिक आवारा’, ‘निरहुआ रिक्शा वाला-2’ एवं ‘दिलवाला’ के बाद अब मैंने उनके साथ ‘चल हट कोनो देख लिही’ की है। ट्रीटमेंट में सतीश जी की मास्टरी है। उनकी फ़िल्म में रिदम तगड़ा होता है। सिनेमा हाल में दर्शक एक घटनाक्रम के बारे में सोच रहा होता है कि अचानक दूसरा बड़ा घटनाक्रम आ जाता है। दर्शकों को बांधे रखने की कला जो उनमें है उसका कोई ज़वाब नहीं। सतीश जी चलती फिरती यूनिव्हर्सिटी हैं। वह मामूली बात भी करते हैं तो वहां सीखने की गुंजाइश निकल आती है। फ़िल्म निर्माण के समय वे छोटे से छोटे मूवमेंट को भी मिस नहीं करते।“
हाल ही में आई ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ में आप दिलेश साहू एवं अनिकृति चौहान के साथ नज़र आए थे। ‘चल हट कोनो देख लिही’ में भी इन दोनों की जोड़ी है। इन दोनों के बारे में आपकी क्या राय है? पूछने पर रजनीश कहते हैं- दिलेश के साथ मैं ‘दिया बाती’ से पहले ‘मोर जोड़ीदार पार्ट-1’ एवं ‘रजनी’ कर चुका हूं। सतीश जी जिस किसी हीरो पर हाथ रख दें वह स्टार बन जाता है, लेकिन बाद में टैलेंट ही आपको आगे बढ़ा सकता है। दिलेश काफ़ी मेहनती हैं। तब और अब के दिलेश में ज़मीन-आसमान का फ़र्क आ चुका है। ‘चल हट कोनो…’ दिलेश के कैरियर के ग्राफ को ऊपर ले जाएगी।“ अनिकृति ने भी ‘चल हट…’ में काफ़ी मेहनत की है। हर उभरते हुए कलाकार के लिए मेरी यही राय होती है कि आप यदि अपनी सफलता को बैलेंस नहीं कर पाए तो इंडस्ट्री मुंह मोड़ने में देर नहीं लगाती।“
आपके बेटे लक्षित झांझी के भी फ़िल्मों में आने की ख़बर है जिक्र करने पर रजनीश कहते हैं- “लक्षित की दो फ़िल्में आने वाली हैं- राजस्थानी फ़िल्म ‘लव यू म्हारी जान’ और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘संजू के दुल्हनिया।‘ ‘लव यू म्हारी जान’ छत्तीसगढ़ की माइल स्टोन फ़िल्म ‘मोर छंइहा भुंइया’ की रीमेक है। ‘छंइहा भुंइया’ में जिस रोल को अनुज शर्मा ने किया था वही रोल ‘लव यू म्हारी जान’ में लक्षित कर रहे हैं।