मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर एवं जशपुर में सर्पदंश के नाम पर मुआवजा वसुलने वालों का रैकेट काम कर रहा है। राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मिलकर करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं।
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला का सवाल था कि बिलासपुर एवं जशपुर जिले में वर्ष 2022 से 31 जनवरी 2025 तक की स्थिति में कुल कितने व्यक्तियों की सर्पदंश/जहरीले जन्तु के काटने से अकाल मृत्यु हुई? अकाल मृत्यु पर शासन व्दारा कितनी राशि प्रदाय किए जाने का प्रावधान है? राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा की ओर से जवाब आया कि प्रश्नाधीन अवधि में बिलासपुर एवं जशपुर जिले में सर्पदंश/जहरीले जन्तु के काटने से कुल 527 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। शासन व्दारा मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख प्रति व्यक्ति देने का प्रावधान है।
सुशांत शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर एवं जशपुर में सर्पदंश के नाम पर मुआवजा वसुलने वालों का एक रैकेट काम कर रहा है। ऐसे फर्जी मुआवजा प्रकरण बनाकर राशि उगाही करने वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगे? टंकराम वर्मा ने कहा कि ऐसे फर्जी प्रकरण सामने आते हैं तो जांच कराएंगे। शुक्ला ने कहा कि जशपुर जिले को सर्प लोक कहा जाता है। बिलासपुर तो जशपुर से भी आगे निकल गया है। जशपुर में जहां सर्प दंश से 96 मौतें होती हैं वहीं बिलासपुर में यह आंकड़ा 400 पार कर जाता है। राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मिलकर करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं। सचिव स्तर के अधिकारी से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। इस मुदे पर भाजपा विधायगण धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, भावना बोहरा तथा कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी सवाल खड़े किए।