मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया बिना रहे नई जाये’ का प्रदर्शन 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होने जा रहा है। इस फ़िल्म को दीपक कुर्रे ने निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दीपक कुर्रे दो दो हजार से अधिक अलबम सॉग डायरेक्ट कर चुके हैं। पूर्व में दीपक सतीश जैन जैसे जाने-माने डायरेक्टर को असिस्ट कर चुके हैं।
दीपक कुर्रे
‘मया बिना रहे नई जाये’ में करण चौहान एवं किरण चौहान की जोड़ी नजर आएगी। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर संतोष कुर्रे हैं। गीत कैलाश मांडले ने लिखे हैं और संगीत भी उन्हीं का है। गानों के लिए आवाज़ें दी हैं सुनील सोनी एवं अनुपमा मिश्रा ने। डीओपी संतोष सोनू हैं। कोरियोग्राफी राम यादव तथा एडिटिंग पारस रजक ने की है। मेकअप बबली कुर्रे का है। म्यूजिक अरेजमेंट बाबूली दादा ने किया है। रिकॉर्डिस्ट राकेश कुर्रे एवं रवि कुर्रे हैं। ऑडियो डिजाइनर सतीश त्रिपाठी ने किया है। ग्राफिक्स रतिभान चौहान, संध्या क्षत्रिय एवं रेणूका साहू ने की है।