मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया कि बस्तर संभाग अंतर्गत शासकीय आश्रम एवं छात्रावासों में पिछले 3 वर्षों में हुई मौतों पर सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है। मंत्री केदार कश्यप की ओर से हुई एक टिप्पणी का जमकर विरोध करते हुए सारे कांग्रेस विधायक सदन से वाक आउट कर गए।
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल का बस्तर संभाग अन्तर्गत जिलों में स्थित शासकीय आश्रम/छात्रावासों में विगत् 03 वर्षों में हुई मौतों को लेकर सवाल था। बघेल ने कहा कि बस्तर में आश्रम एवं छात्रावासों में रहने वाले बेटे-बेटियां सूरक्षित नहीं हैं। लगातार 40 मौतें हुई हैं। सरकार की ओर से दिसंबर महीने में 11 मौतों का आंकड़ा दिया गया। वर्ष 2024-25 में कितनी मौतें हुईं? वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 2024-25 में दो मौतें हुईं। 2022 से अब तक की स्थिति में 25 मौतें होने की जानकारी है। लखेश्वर बघेल ने कहा कि मंत्री के पास सही आंकड़ा नहीं है। जो मैं बता रहा हूं वह विधानसभा के रिकॉर्ड में आए। केदार कश्यप ने फिर दोहराया कि 3 वर्षों में 25 मौतें हुई हैं। कांग्रेस विधायक व्दारिकाधीश यादव ने कहा कि मंत्री सदन को गलत जानकारी दे रहे हैं। ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। लखेश्वर बघेल ने कहा कि ये सरकार आदिवासियों को लेकर गंभीर नहीं है। केदार कश्यप ने पलटकर कहा कि तो आप ही बता दें जगरमुंडा में अपनी सरकार का चावल कौन खाया था? मंत्री की इस टिप्पणी पर सारे कांग्रेसी विधायक विरोध में उठ खड़े हुए और नारेबाजी करते हुए सदन से वाक आउट कर गए।