मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक भावना बोहरा ने आरोप लगाया कि बैगा आदिवासियों के क्षेत्र में नलकूप खनन करने के नाम पर बड़ी धांधली की गई है।
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक श्रीमती भावना बोहरा का सवाल था कि वर्ष 2021 से 2024 तक में कबीरधाम जिले में कितने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों के खेतों को ट्यूबवेल खनन कार्य हेतु चयनित किया गया था? ट्यूबवेल खुदाई कर क्या पंप लगाया गया? क्या इस ट्यूबवेल खनन कार्य में अनियमितता होने संबंधी कोई शिकायत प्राप्त हुई है?
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की ओर से जवाब आया कि वर्ष 2021 से 2024 तक विभाग व्दारा कबीरधाम जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों के खेतों को नलकूप खनन हेतु चयनित नहीं किया गया है, अतः नलकूप खनन कर पम्प लगाने जैसी कोई बात नहीं है। अनियमितता होने संबंधी कोई शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई है।
भावना बोहरा ने पूछा कि बैगा आदिवासी कृषि कार्य कर सकें, इसके लिए क्या बोरवेल का प्रावधान रखा गया है? आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की अनुपस्थिति में वन मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते हुए कहा कि पी.एम. जन मन योजना के तहत आदिवासी भाईयों के हित में बहुत से कार्यक्रम चलते रहे हैं। भावना बोहरा ने कहा कि बैगा आदिवासी कृषि पर ही निर्भर रहने वाले लोग हैं। उनके लिए 93 नलकूप खनन करने का संबंधित विभाग व्दारा विवरण देते हुए बड़ी धांधली की गई है। ये सब अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। एक खनन के पीछे सीधे-सीधे 94 हजार रुपये खाते में डलवाये गए। जीआई पाइप की जगह घटिया पाइप लगाया गया। दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।