मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने राजधानी रायपुर में आईएएस अफसरों एवं अन्य शासकीय सेवकों को दी जा रही जमीनों की जानकारी मांगी। इस दौरान भाजपा विधायक राजेश मूणत ने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा न हो कि नया रायपुर के चारों तरफ बेतरतीब ढंग से डेवलपमेंट होता नज़र आए और 21 वीं सदी के नया रायपुर का जो सपना हम सब ने जो देख रखा है वह चकनाचूर हो जाए।
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक पुरन्दर मिश्रा का सवाल था कि क्या शासकीय सेवकों या उनकी सहकारी समितियों को रियायती दर पर रायपुर या नया रायपुर में आवासीय उपयोग हेतु भूमि का आबंटन किया गया है? यदि हां, तो किस-किस विभाग के, किस-किस संवर्ग के शासकीय सेवकों को कहां-कहां, किस-किस दर पर किया गया है? क्या रियायती दर पर संचालनालयीन अधिकारियों की गृह निर्माण सहकारी समिति को भी आबंटन किया गया है? राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की तरफ से जवाब आया कि शासकीय सेवकों की सहकारी समितियों को रियायती दर पर रायपुर में शासकीय भूमि आवासीय उपयोग हेतु ग्राम सेरीखेड़ी में 12.128 हेक्टेयर में से रकबा 15 एकड़ भूमि छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों के आवासीय प्रयोजन हेतु छ.ग. राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रायपुर को आबंटित किया गया है। गाईड-लाईन वर्ष 2018-19 के अनुसार आबंटित होने वाले क्षेत्र का 60 प्रतिशत अथवा प्लाट एरिया जो भी अधिक हो का बाजार दर पर प्रीमियम तथा सामान्य वार्षिक भू-भाटक लेकर सामान्य एवं विशेष शर्तों के साथ भूमि आबंटन किया गया है। ग्राम सेरीखेड़ी में 20.24 हेक्टेयर भूमि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) शंकर नगर रायपुर को आईएएस (अखिल भारतीय सेवा श्रेणी) अधिकारियों के आवासीय प्रयोजनार्थ विकसित भूखंड उपलब्ध कराने हेतु आबंटित किया गया है। इसमें आबंटित होने वाले क्षेत्र का 60 प्रतिशत अथवा प्लाट एरिया जो भी अधिक हो का बाजार दर पर प्रीमियम तथा सामान्य वार्षिक भू-भाटक लेकर वित्तीय वर्ष 2016-17 की गाईड-लाईन के आधार पर प्रब्याजी एवं भू-भाटक लेकर सामान्य शर्तों के साथ भूमि आबंटन किया गया है। संचालनालयीन अधिकारियों की गृह निर्माण सहकारी समिति को ग्राम सेरीखेड़ी में 3.350 हेक्टेयर हाउसिंग बोर्ड को छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन सेवा के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए सस्ती दरों पर आवासीय भूमि आबंटन करने हेतु आबंटित किया गया है। इसमें आबंटित होने वाले क्षेत्र का 60 प्रतिशत अथवा प्लाट एरिया जो भी अधिक हो का बाजार दर पर वित्तीय वर्ष 2017-18 की गाईड-लाईन के आधार पर प्रब्याजि एवं भू-भाटक लेकर सामान्य शर्तों के साथ स्थायी पट्टे पर भूमि आबंटन किया गया है।
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने पूछा कि क्या नये चुनकर आए सांसदों व विधायकों को भी जमीन देने का प्रस्ताव है? मंत्री वर्मा ने कहा कि नया रायपुर के ग्राम नकटी में जमीन देख रहे हैं।
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि आपने जमीनों के आबंटन की जानकारी दी। इन्हें डेवलप्ड कौन करेगा? मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य प्रशासनिक सहकारी समिति डेवलपमेंट करेगी। आईएएस अधिकारियों के लिए हाउसिंग बोर्ड करेगा। मूणत ने कहा कि डेवलपमेंट किस तरह का हो इसे लेकर खास सतर्कता बरतनी होगी। ऐसा न हो कि नया रायपुर के चारों तरफ बेतरतीब ढंग से डेवलपमेंट होता नज़र आए और 21 वीं सदी के नया रायपुर का हम सब ने जो सपना देख रखा है वह चकनाचूर हो जाए।