मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम के नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष (एमआईसी मेंबर) मनोज वर्मा ने आज निगम मुख्यालय के भूतल में श्री गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद प्रथम तल में अपने कक्ष में जाकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे समेत सभापति सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने उनको बधाई दी।