मिसाल न्यूज़
पिछले दिनों बिलासपुर में छॉलीवुड फ़िल्म अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘घर व्दार’ के निर्माता स्व. विजय पांडे के पुत्र जयप्रकाश पांडे का सम्मान हुआ। इस आयोजन में ‘घर व्दार’ परिवार की अहम् भूमिका थी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक शैलेष पांडे, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एवं जाने-माने गायक व संगीतकार दिलीप षड़ंगी थे।
रायपुर से पधारे फिल्म कलाकार योगेश अग्रवाल एवं दीपाली पांडेय ने ‘घर -द्वार’ के फिल्म के एक गाने में वाहवाही बटोरी। बेस्ट एक्टर का अवार्ड मन कुरैशी एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मुस्कान साहू को मिला। बेस्ट विलेन अजय पटेल, बेस्ट डायरेक्टर शिव नरेश केसरवानी, सहायक अभिनेता रियाज खान, बेस्ट चरित्र अभिनेत्री अनुराधा दुबे, डेब्यू अभिनेता तेजस गोहिल, डेब्यू अभिनेत्री ट्विंकल, बेस्ट कॉमेडियन हेमलाल, बेस्ट नेगेटिव वीणा सेंद्रे, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर परमानंद रोशन, बेस्ट गीतकार लिरिक्स परमानंद, बेस्ट सिंगर अनुराग शर्मा एवं अनुप मिश्रा, बेस्ट डायलॉग दिव्या यादव, बेस्ट एडिटर मनीष मानिकपुरी , बेस्ट कैमरामैन रोमियो रंजन, बेस्ट कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, बेस्ट आर्ट डायरेक्टर आदीष कश्यप, मंटू चेलक, बेस्ट मेकअप आलेख जेना, प्रत्यूष केसरवानी, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर सुमित मिश्रा एवं बेस्ट चरित्र अभिनेता अजय सहाय व चरित्र अभिनेत्री उपासना वैष्णव को मिला।