महापौर मीनल का ज़माने को बदल देने वाला बजट… छोटे-बड़े वादों का मिला-जुला स्वाद…

● बजट में दिखाया 79 लाख का फ़ायदा

● उद्योग भवन से तेलीबांधा तक फ्लाई ओवर

● बिजनेस हब के लिए 3 स्थान चिन्हित

● वार्ड एक्शन प्लान की तैयारी

● थर्ड जेंडर को रुचि अनुसार प्रशिक्षण

● रेबीज़ मुक्त शहर बनाएंगे

● पीएम आवास के बचे काम होंगे पूरे

●100 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसें दौड़ेंगी

मिसाल न्यूज़

रायपुर।

लोग कहते हैं बदलता

है ज़माना अक़्सर

हम वो हैं जो

ज़माने को बदल देते हैं

इन लाइनों के साथ महापौर मीनल चौबे ने आज रायपुर नगर निगम का 2025-26 का अनुमानित बजट पेश किया। नगर निगम की सामान्य सभा में अपने पहले बजट अभिभाषण में महापौर ने कहा कि हम 79 लाख 45 हजार का फायदे का बजट लेकर आए हैं। कुछ बड़े संकल्पों के साथ हम आपके सामने हैं। उद्योग भवन राजेन्द्र नगर, सरोना, तेलीबांधा में फ्लाई ओव्हर का निर्माण किया जाएगा। रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल ऑर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टॉवर जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस हब तैयार किए जाएंगे। सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत वार्ड एक्शन प्लान बनाये जाएंगे। तृतीय लिंग के समूहों को चिन्हांकित कर उनको उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें एवं आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें। कुत्तों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने ठोस कदम उठाए जाएंगे तथा रायपुर को रेबीज़ मुक्त शहर के तौर पर चिन्हित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ए.एच.पी. में 1508 मकान पूर्ण किए जाएंगे तथा अब तक अनाबंटित 1258 मकानों का आबंटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के अंतर्गत रायपुर शहर में 100 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बस का संचालन शुरू किया जावेगा।

अपने बजट अभिभाषण में महापौर ने कहा कि रायपुर शहर तेजी से महानगर के स्वरूप में विकसित हो रहा है। अबाधित यातायात व सुव्यवस्थित आवागमन के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अंतर विभागीय सामंजस्य से उद्योग भवन राजेन्द्र नगर, सरोना, तेलीबांधा में फ्लाई ओव्हर का निर्माण किया जाएगा। शहर के 18 प्रमुख चौक-चौराहों का पुनर्विकास करने के साथ ही इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा। रायपुर शहर की व्यावसायिक गतिविधियां न केवल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यहां से संचालित औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियां निकटवर्ती राज्यों के लिए भी प्रमुख बिजनेस सेंटर के रूप में चिन्हित हैं, इसे ध्यान में रखते हुए रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टॉवर जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस हब तैयार किए जाएंगे, जहां युवा उद्यमियों को स्वरोजगार के साथ ही स्टार्ट-अप गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्य हेतु राशि 219 करोड़ रुपए का प्रावधान वर्तमान बजट में किया गया है। जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत स्थल चयन कर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा। इससे छोटे व्यापारियों/पथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय हेतु उपयुक्त स्थल प्राप्त होगा। नवाचारों व स्टार्ट-अप गतिविधियों से युवा कल्याण व रोजगार सृजन कार्यक्रमों से जुड़कर युवाओं के लिए नये कार्य स्थल एवं इनोवेशन सेंटर स्थापित करने इस बजट में 10 करोड़ का प्रावधान है।

महापौर ने कहा कि शहरी आवागमन प्रबंधन व अपराध नियंत्रण प्रणाली को सुदृढ़ करने निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा एवं इसके तहत सीसीटीवी कैमरे व आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। चिन्हित पार्किंग स्थलों पर स्वचलित पार्किंग की सुविधा होगी। शहर को धूल मुक्त करने सड़कों के डामरीकरण व रिक्त स्थलों के कांक्रीटीकरण व वृक्षारोपण हेतु ठोस पहल की जाएगी। इस हेतु बजट में राशि 61 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वेंडिंग जोन के तहत् चिन्हांकित स्थानों को विकसित किया जायेगा। साथ ही साथ मार्केट डेवलपमेंट प्लान के तहत बाजारों को विकसित किया जावेगा। रायपुर में युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल तैयार किए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय व राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवा प्रतिभागियों के लिए नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्व सुविधायुक्त हाईटेक लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। युथ हॉस्टल हेतु राशि 15 करोड़ रुपए एवं नालंदा लाईब्रेरी हेतु 22.48 करोड़ का प्रावधान किया गया है। विगत वर्षों में रायपुर नगर निगम के सीमा क्षेत्र एवं जनसंख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है तथा रायपुर शहर का विकास मेट्रो शहर के रूप में हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर के नागरिकों को सहज, सुलभ एवं आधुनिक यातायात सुविधा प्रदान करने एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के अंतर्गत रायपुर शहर में 100 वातानुकुलित इलेक्ट्रिक सिटी बस का संचालन शुरू किया जावेगा। रायपुर शहर के लिए प्राप्त होने वाली इन 100 ई-बस का संचालन हेतु रूट का सर्वे किया जाकर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नवीन ए.सी. बस स्टॉप का निर्माण किये जाने की कार्यवाही भी पृथक से की जावेगी। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा कार्य योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जरवाय स्थित 2.02 हेक्टेयर आबंटित भूमि पर 14.33 करोड़ लागत से बस डिपो निर्माण एवं 12.27 करोड़ लागत से इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण पूर्ण कर यातायात की दृष्टि से सभी बस रूट का सर्वे कराकर सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। शहर में हो रहे अनाधिकृत / अवैध निर्माण के विरूद्ध नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा निरंतर एवं कठोर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही हेतु नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार नोटिस दिये जाने की कार्यवाही को ऑनलाईन किया जा रहा है इस हेतु एक विशेष पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिससे निर्धारित समयावधि में स्वतः नोटिस जारी होगी। रायपुर शहर के आध्यात्मिक व धार्मिक प्रसंगों के लिए प्रतिष्ठित महादेव घाट के सौंदर्याकरण की योजना तैयार कर इस पर अमल शुरू किया जाएगा। इस हेतु राशि 15 करोड़ प्रावधानित है।

बजट में ये है ख़ास

0 पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाएगी। इस हेतु वर्तमान बजट में 10 करोड़ का प्रावधान

0 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी आवासहीनों को स्वयं का आशियाना दिलाने नगर निगम प्रभावी पहल करेगा। इसके तहत बी.एल.सी. योजना के अंतर्गत 504 नए मकान पूर्ण किए जाएंगे

0 रायपुर शहर की कामकाजी महिलाओं की आवास संबंधी दिक्कतों को दूर करने रायपुर में तीन स्थानों पर कामकाजी महिला-वसति गृह (Working Women’s Hostel) का निर्माण किया जाएगा

0 सार्वजनिक स्थलों विशेषकर बाजारों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं हेतु स्वच्छ व सुविधायुक्त महिला प्रसाधन गृह (Women’s Rest Room) निर्मित किए जाएंगे, जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं बेबी फीडिंग रूम भी स्थापित होंगे

0 सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा विषयक प्रबंधन के तहत सर्विलेंस कैमरे स्थापित होंगे

0 रायपुर नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोन कार्यालयों में स्थित महिला शौचालय में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन एवं इंसीनेटर मशीन लगाई जाएगी

0 महिला स्वावलंबन व रोजगार सृजन गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु राज्य शासन द्वारा 10 करोड़ प्रदान किया गया है। इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा एवं स्थानीय महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी

0 रायपुर में सर्व चिकित्सकीय सुविधायुक्त दिव्यांग पार्क, दिव्यांग फ्रेंडली भवन व प्रसाधन गृह स्थापित होंगे। इस हेतु वर्तमान बजट में लगभग राशि 10 करोड़ रुपए का प्रावधान

0 रायपुर शहर की पहचान यहां के जलाशय हैं। इस वित्तीय वर्ष में रायपुर के तालाबों के संरक्षण, संवर्धन के साथ ही जल संचयन व जल अपव्यय रोकने पूरी जिम्मेदारी से प्रयास किए जाएंगे। जलकुम्भी हेतु निकास मशीनें क्रय की जाएंगी। क्रय की गई मशीनों के माध्यम से तालाबों की सफाई कराई जाएगी। रायपुर के विभिन्न उद्यानों के संधारण व जोरा तालाब, छुईया तालाब, करबला तालाब जैसे जलाशयों के पुनर्विकास के साथ ही रायपुर में पार्क विकसित किए जाएंगे

0 वरिष्ठ नागरिकों के आमोद-प्रमोद व वार्तालाप एवं सामूहिक मेल-जोल के लिए बनीं बापू की कुटिया का समुचित संचालन/संधारण किया जाएगा। पेंशन योजनाओं व अन्य कार्यक्रमों से वरिष्ठजनों को जोड़ने व शासकीय योजनाओं का सुगमतापूर्वक लाभ दिलाने ‘स्पेशल सेल’ संचालित किए जाएंगे

0 अनाधिकृत निर्माण के ऐसे प्रकरण जो की राजीनामा की श्रेणी में आते हैं उनका नियमानुसार राजीनामा कर निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी की जावेगी। राजीनामा हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को सरल करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जावेगा जिससें की निकाय स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा

0 धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के संरक्षण व प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा। इस हेतु 20 लाख का प्रावधान

बजट अनुमान 2024-25

प्रारंभिक शेष

67 करोड़ 11 लाख 41 हजार

कुल वार्षिक आय

1462 करोड़ 41 लाख 87 हजार

योग

1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार

कुल व्यय

1528 करोड़ 73 लाख 83 हजार

अंतिम शेष

79 लाख 45 हजार का फायदा

आय

रायपुर नगर निगम के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आय का कुल अनुमान 1462 करोड़ 41 लाख 87 हजार रू. है, जिसमें पूंजीगत आय 856 करोड़ 58 लाख 42 हजार, डिपाजिट वर्क आय 46 करोड़ 17 लाख 25 हजार रुपये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *