● नगर निगम बजट की सामान्य सभा
मिसाल न्यूज़
रायपुर। ऑक्सीजोन के नाम पर खालसा स्कूल के सामने से हटाए गए दुकानदारों के व्यवस्थापन वाली जगह पर कॉमर्शियल कॉमप्लेक्स लाने की बात कहते हुए कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी ने आज नगर निगम की बजट की सामान्य सभा में कई सवाल खड़े किए। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि प्रभावित दुकानदारों को भूतल पर दुकान देने का निर्णय हुआ है, उनकी जगह को छोड़कर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि महापौर और आकाश तिवारी दोनों की मंशा एक ही है दुकानादारों का व्यवस्थापन हो जाए। इसलिए सारी शंकाएं दूर कर ली जाएं। इस चर्चा में वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग अध्यक्ष (एमआईसी सदस्य) महेन्द्र खोड़ियार ने भी हिस्सा लिया।
सामान्य सभा में शंकर नगर कॉमर्शियल कॉम्पेलेक्स प्रोजेक्ट को लेकर सदन में जो बहस हुई, वह कुछ इस तरह रही-
आकाश तिवारी- शंकर नगर में जो कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने जा रहे हैं, प्रयोजन क्या है…
महेन्द्र खोड़ियार- नगर निगम के हित में व्यावसायिक प्रयोजन के लिए यह योजना लाई जा रही है।
आकाश तिवारी- दिसंबर 2017 का वह काला दिन था, जब 70 दुकानदारों को बीच सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया गया था। उन दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए राज्य़ शासन ने शंकर नगर क्षेत्र में क्रिस्टल ऑर्केड वाली यह जगह तय की। राजपत्र में इसका प्रकाशन भी हो चुका है। अब बांड जारी कर उस जगह को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम की भूमिका किसी के जन्म से लेकर मरण तक होती है। अब क्या नगर निगम उन 70 दुकानदारों के पेट में लात मारेगा। धन्ना सेठों के सामने क्या हम इतना झूक गए हैं।
सूर्यकांत राठौर- आकाश तिवारी जो कह रहे हैं उस पर स्थिति स्पष्ट कर दी जाए…
मीनल चौबे- पिछले कांग्रेस के कार्यकाल में तो इन दुकानदारों के लिए तीसरी मंजिल वाला प्रोजेक्ट ला दिया गया था। क्या पंचर सुधारने वाला तीसरी मंजिल में पंचर सुधारेगा? क्या चाय बेचने वाला तीसरी मंजिल में चाय बेचेगा? 70 दुकानदारों के लिए जगह सूरक्षित है। हम तो उन्हें ग्राउंड में जगह दे रहे हैं। पिछले कार्यकाल में तो उन्हें तीसरी मंजिल पर टांगा जा रहा था।
सूर्यकांत राठौर- यदि 70 दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए कोई ड्राइंग डिजाईन हो तो जानकारी दे दें…
मीनल चौबे- अफसरों से विचार विमर्श के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा गया है।
आकाश तिवारी- दुकानदारों के व्यवस्थापन को लेकर किसी मंत्री का मार्क किया हुआ लेटर नगर निगम पहुंचा था, लगता है कूड़े में फेंक दिया गया।
मीनल चौबे- दुकानदारों के लिए ग्राउंड फ्लोर सूरक्षित है। ये सभी 70 दुकानदारों के फायदे वाला प्रोजेक्ट है। ड्राइंग डिजाईन में उनके लिए अलग से रोड दे रहे हैं। वाशिंग स्पेस दे रहे हैं। ये सब तो काम तो पिछले कार्यकाल में ही हो जाना था, जो कि नहीं किया गया।
आकाश तिवारी- सारा कुछ कांग्रेस की सरकार के समय में तय हुआ। यह बताएं व्यवस्थापन की प्रकिया क्या होगी।
सूर्यकांत राठौर- आकाश जी आपका और महापौर जी का मकसद एक ही है कि दुकानदार गुजर-बसर कर सकें। दुकानदारों के लिए ड्राइंग-डिजाइन बनकर तैयार है। वहां पौने दो एकड़ बहुत बड़ी जगह है। दुकानदारों के लिए तय जगह को छोड़कर शेष जगह के लिए कॉमर्शियल कॉम्पेलक्स का प्लॉन लाया जा रहा है।