रायपुर। कांग्रेस नेत्री दीप्ति दुबे ने कहा कि नगर निगम का इस बार बजट लोगों के उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बजट साबित हुआ है। भाजपा ने अपने अटल विश्वास पत्र में पहले ही नम्बर महिलाओं को टैक्स में इस बार से 25% की छूट का वादा किया और पहले ही वादे को सदा की भांति चुनाव जीतने के बाद भूल जाने की प्रवृति को आत्मसात किया है।
दीप्ति दुबे ने एक बयान जारी कर कहा कि निगम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए शहर में 10 उद्यान की अपेक्षा महिला महापौर होने के नाते महिलाओं को थी। साथ ही पेयजल पर कोई ठोस नीति पर बजट में कोई विशेष उल्लेख नहीं किया गया है कि अमृत योजना के फेस 6 ,7 पर कब काम होंगे ताकि लाभांडी,देवपुरी,मोवा सड्डू संहित आउटर के वार्डों में पाइप लाइन डल सके। लोक कर्म विभाग अंतर्गत मांग क्रमांक4 के 3 no में रायपुर शहर के लिए मात्र 5 लाख का प्रावधान डामरीकरण हेतु रखा गया है। इतने में तो एक गली का काम भी नहीं होगा। इससे ये सिद्ध हो गया है कि कोई सड़क का सपना जनता न देखे। शेरो शायरी से भरपूर बजट में अधिकांश प्रस्ताव पूर्व कार्यकाल के हैं जैसे ऑन लाईन टैक्स ,वेंडिंग ज़ोन,बेबी फीडिंग रूम,एस टी पी, बापू की कुटिया, ए सी बस स्टॉप एवं बॉण्ड।