नया रायपुर में पहुंची रेल सेवा… मेमू ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल्वे सुविधाओं को अत्याधुनिक बनाने और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस तरह आज से नया रायपुर में भी ट्रेन दोड़ना शुरु हो गई। नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच यात्रा अधिक तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक होगी। इस ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी (नया रायपुर ), केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर होगा।

अभनपुर रेल्वे स्टेशन में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर से अभनपुर के बीच शुरू की गई मेमू ट्रेन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह सुविधा न केवल सस्ती और सुलभ यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और परिवहन को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए रेल्वे अधिकारियों से आग्रह किया कि भविष्य में इस ट्रेन को बस्तर, सरगुजा और जशपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक जोड़ा जाए, ताकि छत्तीसगढ़ का बड़ा हिस्सा रेल्वे नेटवर्क से जुड़े।

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। नया रायपुर में मंत्रालय, सचिवालय, उद्योग और व्यावसायिक केंद्र होने के कारण इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। यह रेल सेवा न केवल दैनिक यात्रियों के लिए किफायती और तेज़ परिवहन विकल्प साबित होगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। इस क्षेत्र में कई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थित हैं, जहां हजारों छात्र प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उनके लिए यह सेवा किफायती और सुविधाजनक परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी। वहीं, अभनपुर और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से राजिम, तक पहुंचना अब पहले से अधिक सरल हो जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में रायपुर के चारों विधायकगण राजेश मूणत, सुनील कुमार सोनी, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, ज़िला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *