सभापति सूर्यकांत राठौड़ 1 अप्रैल को जोन- 2 अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे… सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदियों का होगा सम्मान…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ 1 अप्रैल को प्रातः 11 बजे निगम के जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सभापति का वार्ड जिस जोन में आता है उस जोन के वे पदेन अध्यक्ष होते हैं।

फाफाडीह स्थित जोन 2 के दफ्तर में पदभार ग्रहण के बाद सूर्यकांत राठौड़ उस जोन क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत 50 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का सम्मान करेंगे। इसके पश्चात् राठौड़ जोन 2 कार्यालय में वार्ड पार्षदों, जोन अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *