सूर्यकांत राठौड़ ने जोन- 2 अध्यक्ष का पदभार संभाला… महापौर समेत नेताओं व अफसरों ने दी बधाई… सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने आज निगम जोन 2 पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हाल लिया। महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में नेताओं व सामाजित संस्थाओं से जुड़े लोगों ने राठौड़ को बधाई दी। राठौड़ ने जोन अंतर्गत कार्यरत 50 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को श्रीफल, शाल और स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर उनका सम्मान करते हुए अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि सभापति का वार्ड जिस जोन में आता है वे वहां के पदेन अध्यक्ष होते हैं। जोन अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने पर राठौड़ को रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, छग राज्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, एमआईसी सदस्यगण मनोज वर्मा, महेन्द्र खोडियार, अवतार भारती बागल समेत तिलक पटेल, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु  शिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर निगम जोन 2 कार्यालय में पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हालने पर बुके प्रदत्त कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *