मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम के आठ जोन अध्यक्षों का चुनाव आज हुआ। 1 के गज्जू साहू, 4 के मुरली शर्मा, 5 के अम्बर अग्रवाल, 6 के बद्री प्रसाद गुप्ता, 7 की श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, 8 के प्रीतम सिंह ठाकुर, 9 के गोपेश साहू एवं 10 के सचिन बी. मेघानी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जोन 2 के पदेन अध्यक्ष सभापति सूर्यकांत राठौड़ पहले से हैं। वहीं जोन 3 अध्यक्ष का चुनाव जो आज होना था वह कल 4 अप्रैल के लिए राजनीतिक कारणों से टल गया है।
सभी नव निर्वाचित जोन अध्यक्षों को महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,पूर्व निगम नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्यगण मनोज वर्मा अवतार बागल व अमर गिदवानी, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पार्षद अजय साहू, पूर्व पार्षद ओंकार बैस एवं तूषार चोपड़ा ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।