मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने आज निगम मुख्यालय (व्हाइट हाउस) के सामने अपने ही फोटो वाले बैनर पोस्टर को उतरवाया। सभापति ने कहा- मेरे नाम का बैनर पोस्टर जिन्होंने लगवाया उनका आभार, लेकिन नियम सब पर एक जैसा लागू होता है।
सभापति सूर्यकांत राठौड़ आज शाम जब निगम मुख्यालय पहुंचे तो देखा सामने डिवाइडर के ऊपर उनके बैनर पोस्टर लगे हैं। उन्होंने तत्काल नगर निवेश विभाग उड़न दस्ता की टीम के प्रमुख नगर निवेशक आभाष मिश्रा और उप अभियंता अमित सरकार को बुलवाया। दोनों को तत्काल बैनर पोस्टर हटवाने के निर्देश दिए। नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा तत्काल बैनर पोस्टर हटवाने की कार्यवाही की गई।