मिसाल न्यूज़
रायपुर। वन्दे मातरम् मित्र मंडल की प्रथम बैठक समता कॉलोनी स्थित अमर बंसल के कार्यालय में हुई। इस अवसर पर राजीव कुमार रिछारिया वन्दे मातरम् मित्र मंडल के संयोजक एवं सुनीता पाठक सह संयोजक नियुक्त की गईं।
राजीव रिछारिया संयोजक
बैठक में अपने साथियों के साथ बिलासपुर से पहुंचे वन्दे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने मंडल की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जैन ने बताया कि 2 मई 2021को पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम आने के बाद जिस प्रकार से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किए गए उनके घरों में आग लगाई गई, बलात्कार की घटनाएं हुईं, उससे 1990 के कश्मीर की यादें ताजा हो गईं। इन घटनाओं ने मानस पटल पर गहरा प्रभाव छोड़ा और वन्दे मातरम् मित्र मंडल का उद्भव हुआ। वन्दे मातरम् मित्र मंडल किसी समाज अथवा धर्म के विरुद्ध कोई कार्य नहीं कर रहा है। यह हिंदुओं के समर्थन में, विभिन्न जातियों धर्मों, संप्रदाय में बंटे हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य 14 अगस्त 2021 से कर रहा है। दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्ग जो शिक्षा के अभाव में प्रलोभन में आकर धर्मांतरित हो रहे हैं ऐसे सनातनी बंधुओं को समाज की मुख्य धारा में लाने की मुहिम में जुटा हुआ है। वन्दे मातरम् मित्र मंडल पिछले साढ़े तीन वर्ष से बिलासपुर में अपने 5000 समर्पित मित्रों के सहयोग से कार्य कर रहा है। आज रायपुर में इसकी शुरुआत की गई है।
रायपुर में हुई बैठक में पी.आर. अग्रवाल, एस के जैन,एन पी उपाध्याय,राजीव रिछारिया,पी के नामदेव, पी के एस चंदेल, किशोर कुमार पिल्लै, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ इला गुप्ता, उमेश मिश्रा (भिलाई), डॉ आर ए शर्मा, एम एल सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई, एस के जैन, राजीव रिछारिया, पी के नामदेव, डॉ इला गुप्ता,राजकुमार सोनी, सौरभ दुबे, राम सिंह, उमेश मिश्रा, यामनिश शुक्ला ने अपने विचार रखे तथा वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की। डॉ इला गुप्ता ने लव जेहाद से बचने के लिए बेटियों को अच्छे संस्कार देने के साथ उनके मोबाइल चेक करने उनकी गतिविधियों पर रखने की सलाह दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पार्षद अमर बंसल ने कहा कि समस्याएं अनेक हैं परंतु समाधान एक ही है हम सब संगठित रहें।
बैठक में पार्थो मुखर्जी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बिलासपुर की गतिविधियों को स्क्रीन पर दिखाया। पृथ्वीपाल सिंह सहगल ने कार्यक्रम का संचालन किया। सौरभ दुबे ने शपथ दिलाई। बैठक की शुरुआत राजेश जायसवाल ने शंख ध्वनि से की। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।