मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के आदेश पर जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार आज जोन क्रमांक 9 की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड अंतर्गत आवासीय क्षेत्र में स्थित डेयरी को हटाकर शहर सीमा क्षेत्र के बाहर शिफ्ट करने अभियान चलाया।
आवासीय क्षेत्र में डेयरी संचालन के चलते लगातार गन्दगी और प्रदूषण की शिकायतें नगर निगम पहुंच रही थीं। निगम व्दारा डेयरी संचालक को डेयरी हटाने नोटिस दी गई थी। नोटिस के बाद भी स्वतः डेयरी नहीं हटाए जाने पर जोन 9 स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेयरी को शहर सीमा क्षेत्र से हटाने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे एवं स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की मौजूदगी में हुई। डेयरी के 10 मवेशी जब्त किए गए।