मिसाल न्यूज़
रायपुर।15 वें वित्त आयोग मद से लगभग 1 करोड़ की राशि से विशाल नगर, अमलीडीह एवं राजेन्द्र नगर में उद्यानों को नवीन स्वरूप देने आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सभापति सूर्यकान्त राठौड़ एवं एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह ने भूमि पूजन किया। विधायक और सभापति ने विशाल नगर में जल संकट दूर करने वर्तमान पाईप लाईन से अथवा नई लाईन डालकर जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम रानी दुर्गावती वार्ड में आयोजित था। इस दौरान वार्ड के पूर्व पार्षद लीलाधर चंद्राकर, नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, सहायक अभियंता 15वां वित्त आयोग कार्य शैलेन्द्र पटेल, उप अभियंता 15 वां वित्त आयोग कार्य रमेश पटेल, जोन 10 उप अभियंता जल सुरेन्द्र श्रीवास सहित वार्ड के निवासीगण उपस्थित थे।