पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि… कैंडल मार्च निकला…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए लोगों को बुधवार को डायसिस ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप द राइट रेव्हरेंड डॉ. सुषमा कुमार, सचिव नितिन लारेंस, कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन, पादरी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पीस कैंडल मार्च निकाला। यह डायसिस ऑफिस से कलेक्टोरेट चौक संविधान निर्माता डॉ. भीमराव ऑबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचा। यहां दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने घटना की मसीही समाज की ओर से निंदा की तथा केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बिशप डॉ. कुमार ने शहीदों की आत्मा की शांति व उनके परिजनों को ढाढ़स प्रदान करने दुआ मांगी। उन्होंने देश की एकता व भाईचारे तथा राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों के लिए भी प्रार्थना की। पुराेहितगणों के साथ डायसिस सेंट पॉल्स कैथेड्रल, ग्रेस चर्च, प्रार्थना भवन खड़वा, सेंट मैथ्यूज़ चर्च, सेंट जैकब चर्च ज़ोरा, सेंट अगस्टिन चर्च बिलासपुर, मिशन स्कूल बिलासपुर, सालेम इंगलिश स्कूल, सेंट पॉल्स इंगलिश स्कूल, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल, पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, युवा सभा, महिला संभव, संडे स्कूल, क्वायर, मदकू द्वीप मसीही मेला कमेटी, आदि के पदाधिकारी भी शामिल हुए। पादरी शमशेर सैमुअल ने भी प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *