‘गुईयां- 2’ की फाइटर व एक्शन गर्ल अनिकृति

मिसाल न्यूज़

प्रोड्यूसर मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां- 2’ में अनिकृति चौहान एक्शन व मारधाड़ करती नज़र आएंगी। अनिकृति कहती हैं- “कॉलेज़ गर्ल, एटीट्यूड वाली लड़की, आदर्श बहू जैसे किरदार तो मैंने ख़ूब किए पर ‘गुईयां- 2’ से एक नई अनिकृति का परिचय होगा। फाइटर व एक्शन गर्ल अनिकृति।“ गुईयां- 2 का प्रदर्शन 2 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है।

हाल ही में  ‘मिसाल न्यूज़ ‘ की अनिकृति चौहान से बातचीत हुई, जिसके मुख्य अंश यहां प्रस्तुत हैं-

0 ‘गुईयां- 2’ में किस तरह का रोल किये हैं…

00 ऐसी मॉर्डन लड़की का किरदार जो एक्शन मारधाड़ करती नज़र आएगी। सच कहूं तो ऐसा रोल अपने फ़िल्मी करियर में पहली बार किया है।

0 अपने रोल को लेकर जैसा कि इस तरह उत्साहित हैं, यह बताएं ‘गुईयां- 2’ कैसे ऑफर हुई थी…

00 मैं तो एन. माही प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्म ‘जानकी- 1’ कर कर रही थी। एन.माही से ही चौंकाने वाला मैसेज आया कि ‘गुईयां- 2’ भी करना है। यह मेरे लिए सरप्राइज़ था। हफ़्ते भर के भीतर मैं ‘गुईयां- 2’ के शूट पर भी चली गई।

0 ‘गुईयां- 1’ और ‘गुईयां- 2’ में क्या अंतर है…

00 काफ़ी डिफ्रेंस है। जो 1 में नहीं था वह 2 में देखने को मिलेगा। ‘गुईयां- 1’ के अंतिम सीन में दिलेश उभरकर आते हैं और उन्हीं पर फ़िल्म ख़त्म होती है। वहीं ‘गुईयां- 2’ दिलेश से शुरु होती है। दिलेश के साथ मैंने और भी फ़िल्में की हैं, लेकिन साथ में एक्शन व मारधाड़ करते हम दोनों पहली बार दिखेंगे।

0 अमलेश नागेश के होने का कितना फायदा मिलेगा..

00 अमलेश न सिर्फ़ बेहतरीन एक्टर बल्कि कमाल के डायरेक्टर भी हैं, किसी फ़िल्म के साथ जुड़ें तो वह आपने आप में बड़ी हो जाती है। उनका साथ दिया है डीओपी रजत सिंह राजपूत ने। रजत ने अमलेश के साथ डायरेक्शन का पार्ट भी संभाला है।

0 ‘जानकी- 1’ की रिलीज़िंग भी दूर नहीं। 13 जून को पर्दे पर आने वाली है। फिर ‘जानकी’ टाइटल तो अनिकृति के ही नाम पर है…

00 इस पर इतना ही कहूंगी, सारे काम एक तरफ ‘जानकी’ का काम एक तरफ। ‘जानकी’ में कुछ तो बात होगी तभी तो प्रोड्यूसर मोहित सर ने 7 भाषाओं में इसे रिलीज़ करने का बड़ा फैसला लिया।

0 जब मोहित साहू का नाम ले ही लिया तो बताएं उन्हें लेकर निजी राय क्या है…

000 एक ही शब्द कहूंगी तबाही। एक ही दौर में इतनी सारी फ़िल्मों का निर्माण वो भी इतने व्यवस्थित तरीके से करते और किसी को मैंने नहीं देखा। उनके प्रोडक्शन हाउस का माहौल पारिवारिक है। पहले नई जनरेशन मुझसे पूछा करती थी कि फ़िल्मों में आना है, गाइड करें कि हमें क्या करना चाहिए, तब उनके इस सवाल का कोई ठोंस ज़वाब मेरे पास नहीं होता था। अब है। अब कोई पूछे तो सीधे कहती हूं एन. माही से जुड़िये।

‘गुईयां- 2’ के शूट के दौरान एक्शन सीन की तैयारी में अनिकृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *