गोदड़ी वाला धाम में अम्मा चोले वाली का बरसी महोत्सव 7 जून को

मिसाल न्यूज़

रायपुर। गोदड़ी वाला धाम में आगामी 7 जून को अम्मा चोले वाली का बरसी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

आज गोदड़ी वाला धाम देवपुरी में अम्मा चोले वाली की बरसी महोत्सव पर सामान्य सभा की बैठक रखी गई। तय हुआ कि 7 जून को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अम्मा चोले वाली का बरसी महोत्सव मनाया जायेगा।आवास भंडारा सत्संग कीर्तन की रूपरेखा तैयारी की गई। इस बरसी महोत्सव में रायपुर के अलावा प्रदेश के 11 गोदड़ी वाला धाम के श्रद्धालुजन शिरकत करते हैं। शहर के सभी मुखी साहब एवं पंचायत के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाता है। सभी आकर बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

बैठकमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत अम्मा मीरा देवी उपस्थित थीं। साथ ही सभी सेवादारी हरि इसरानी, इंदर लाल सचदेव, लाल खूबचंदानी, सुशील केसवानी, घनश्याम माखीजा, सतीश थौरानी, अमर गिदवानी. पवन प्रीतवानी, महेश हरजानी, दिलीप इसरानी, गन्नू काशवानी, सुनील काशवानी, रॉकी काशवानी, राजन रोहरा, नरेश परियानी, निक्की जोधवानी समेत अन्य सभी माता मंडली के सेवादारी उपस्थित थे। यह जानकारी दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *