रायपुर। शंकर नगर वार्ड के कई इलाकों में रोजाना हो रही बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या को लेकर आज वहां के पार्षद राजेश गुप्ता ने शंकर नगर परिक्षेत्र के अधीक्षण अभियंता विनय चंद्राकर से मुलाकात की। गुप्ता ने चंद्राकर को अवगत कराया कि शंकर नगर दुर्गा मैदान, पानी टंकी, सेक्टर 2, न्यू शांति नगर, गोरखा कॉलोनी, गांधी नगर, गीतांजलि नगर सेक्टर 1, 2 और 3 क्षेत्रों में रोजाना वोल्टेज फ्लकचुएशन एवं असमय लाइट गोल होने जैसी शिकायतें बनी हुई हैं। चंद्राकर ने आश्वस्त किया कि पुराने ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे, ताकि वोल्टेज की समस्या न हो।जितने भी पेड़ बिजली के तारों को छू रहे हैं उनकी कटाई भी तीव्र गति से होगी।
शंकर नगर वार्ड की बिजली समस्या को लेकर पार्षद गुप्ता मिले अधीक्षण अभियंता से…
