मिसाल न्यूज़
रायपुर। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत नगर निगम द्वारा आज जोन 5 एवं 6 के 77 वार्डों के लिए क्रमशः महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन अश्वनी नगर (सुन्दर नगर) और शहीद संजय यादव उ.मा. शाला संजय नगर टिकरापारा में समाधान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ एवं निगम कमिश्नर विश्वदीप मौजूद थे।
सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 5 व 6 के 7-7 वार्डो में लगे शिविर में आम जनता से प्राप्त कमशः जोन 5 के 2934 आवेदनों और जोन 6 के 1202 आवेदनों का समाधान किया गया। जिसकी जानकारी मंच से निगम अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय द्वारा दी गई। राजेश मूणत, सुनील सोनी, श्रीमती मीनल चौबे, सूर्यकांत राठौड़ एवं विश्वदीप ने मंच में आवेदन करते ही तत्काल बनाये गये राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड पात्र नागरिकों को प्रदत्त किये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया।
राजेश मूणत ने मंच से कहा कि समाधान शिविर में ड्यूटी लगने के बाद भी अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। अधिकारीगण आम जनता को इधर उधर घूमाने का कार्य ना करें। जनता की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करें। पार्षदों को जनसमस्याओं के निराकरण का कार्य जागरूक रहकर करना चाहिए। अधिकारीगण सुशासन तिहार अंतर्गत लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त आमजनों के आवेदनो मांगो व शिकायतो का शत प्रतिशत निराकरण अगले 3 माह के भीतर करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि जल भराव की समस्या का भी निदान प्राथमिकता से सुशासन तिहार समाधान शिविर के माध्यम से किया जाना चाहिए।
सुनील सोनी ने कहा कि अधिकारियों को वार्ड पार्षदों सहित बारिश की तैयारी पुख्ता तरीके से राजधानी शहर में करने मूलभूत कार्यों सफाई पेयजल लाईट से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाना चाहिए। यदि कहीं पाईप लाईन लीकेज मिलता है तो तत्काल सुधारा जाना चाहिए ताकि कही भी गंदा पानी ना मिलने पाये एवं स्वच्छ पेयजल सभी को शहर में उपलब्ध कराया जा सके। नालों व नालियों की सफाई सभी जोनों के अधिकारियों को वार्ड पार्षदों से समन्वय करके मानसून की पहली बारिश के पूर्व प्राथमिकता से करवाना चाहिए ताकि कहीं भी जलभराव ना होने पाये।
श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि अधिकारीगण सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर को गंभीरता से लेते हुए आम जनता को उनके आवेदनों के समाधान की जानकारी देकर संतुष्ट करें। यदि आम जनता अधिकारियों के जवाब व जानकारी से संतुष्ट ना हो तो संबंधित नागरिकों को कारण सहित कार्य नहीं किये जा सकने की स्पष्ट जानकारी लिखित रूप में दें, ताकि वे अन्य योजनाओं में लाभ उठा सकें।
सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों का आना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आमजनों के कार्य नहीं हो पाए हैं। इसी कारण वे इतनी बडी संख्या में शिविर में पहुंचकर विष्णु के सुशासन का प्रत्यक्ष लाभ उठा रहे हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुभाष तिवारी, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, जोन 5 आयक्ष अम्बर अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी, श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती अंजलि गोलछा, श्रीमती जयश्री नायक, रमेश सपहा, आशु चंद्रवंशी, कृष्णा सोनकर, रवि सोनकर, प्रमोद कुमार साहू पूर्व पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा उपस्थित थे।