मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर निगम अपर कमिश्नर (स्वास्थ्य) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा आज वर्षा पूर्व नालों की सफाई के संबंध में आवश्यक बैठक रखी गई। अपर कमिश्नर द्वारा नालों की सफाई के विभिन्न चरणों की जानकारी, नालों की सफाई में आ रही विभिन्न परेशानियों एवं समाधान के बारे में चर्चा की गई। अपर कमिश्नर ने 31 मई तक विभिन्न चरणों में शहर के सभी नालों की सफाई का लक्ष्य दिया है।
अपर कमिश्नर ने अधिनस्थ अफसरों को निर्देशित किया कि किसी भी नाले, नालियों का बहाव न रूके, कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो। नालों में गंदगी पाए जाने एवं डस्टबिन नहीं रखने पर जुर्माने की जानकारी ली गई । 1 मई से 28 मई तक की स्थिति में कुल 64100 रू. का जुर्माना काटा गया। अपर कमिश्नर ने कार्यवाही तेज करने एवं ऐसे पशु पालकों, जिनके द्वारा अनावश्यक रूप से रोड में मवेशी को छोड़ दिया जाता है, पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्राही ने समस्त प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सफाई संबंधी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा नालों की सफाई संबंधित औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

