मिसाल न्यूज़
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘भूलन द मेज़’ के गानों की धुन जाने-माने गायक एवं संगीतकार सुनील सोनी ने बनाई है। सुनील बताते हैं- “प्रीमियर वाले दिन जब मैंने इस फ़िल्म को पर्दे पर देखा मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। ‘भूलन द मेज़’ छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत की एक बड़ी उपलब्धि है।”
सुनील कहते हैं- “भूलन द मेज़ का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा जी शुरू से ही बेहद पसंद हैं। उन्होंने मुझे इस फ़िल्म में अवसर दिया और अपना बेस्ट संगीत देने का मौका मिला। फ़िल्म मेकिंग के समय पूरी टीम शिद्दत से जुड़ी हुई थी। वर्मा जी की अथक मेहनत से एक सुंदर फ़िल्म का निर्माण हुआ है। ‘भूलन द मेज़’ में दर्शकों को एक अलग ही कहानी देखने को मिली है। इस फ़िल्म के सभी गीतों की धुनें सिचुएशन को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। फ़िल्म में दो गीत मीर अली मीर साहब के हैं। इन्हें तैयार करने में ख़ूब आनंद आया। सिनेमा हॉल में संगीत का आउटपुट सुनने को मेरा दिल काफ़ी एक्साइटेड था। 27 तारीख़ को रायपुर के मल्टीप्लेक्स में जब इस फ़िल्म को देख रहा था मेरा मन गदगद था। फिल्म के टाइटल सॉग के लिए ख्याति प्राप्त गायक कैलाश खेर जी ने आवाज़ दी है और रचना मनोज वर्मा जी एवं प्रवीण प्रवाह की है। Swapnil Music चैनल में फ़िल्म के गाने उपलब्ध हैं जिन्हें जनता का ख़ूब प्यार मिल रहा है।”