मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक कलेक्टर गरियाबंद बनाए गए हैं। अब मयंक चतुर्वेदी रायपुर नगर निगम कमिश्नर होंगे।
मयंक चतुर्वेदी
प्रभात मलिक
उल्लेखनीय है कि मयंक चतुर्वेदी के पास रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक का भी अतिरिक्त प्रभार होगा। गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर भेजा गया है। रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि मित्तल अब रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा अविनाश मिश्रा को रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थ किया गया है।