रायपुर के अपूर्व डेगन अभिनीत चार शॉर्ट फिल्में हंगामा ओटीटी पर… 1 रुपये में अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन ऑफर लॉन्च…

मिसाल न्यूज़

रायपुर।  फ़िल्मी कैंडी एंड यूनिटी प्रोडक्शन LLP ने आज राजधानी रायपुर में चार शॉर्ट फिल्मों के रिलीज़ की घोषणा की है। ये चारों फिल्में “इंस्टेंट लोन”, “फैमिली बॉय”, “ए कप ऑफ कॉफी”, और “झुनझुना” – समाजिक मुद्दों पर आधारित हैं। चारों फ़िल्में हंगामा ओटीटी पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हंगामा ओटीटी ने रायपुर के दर्शकों के लिए एक विशेष ऑफर लॉन्च किया है। 1 रुपये में एक महीने का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन। इस पहल का उद्देश्य अच्छे कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना और रायपुर के उभरते कलाकार अपुर्व डेगन जैसे टैलेंट को प्रमोट करना है। यह कूपन रायपुर के मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब, एन.आई.टी. चौपाटी, पंडरी एवं शंकर नगर जैसे स्थानों पर उपलब्ध होंगे।

अभिनेता अपूर्व डेगन, निर्देशक खुशबू झा, और निर्माता हर्ष टोगानी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि चारों शॉर्ट फिल्में आज के दौर से जुड़े अहम् सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं। पहली फ़िल्म “इंस्टेंट लोन” युवाओं को आसानी से मिलने वाले लोन के खतरों के प्रति आगाह करती है। यह दिखाती है कि कैसे ये लोन बड़ी परेशानी और कर्ज में फँसा सकते हैं। निर्देशक खुशबू झा के अनुसार, यह फिल्म युवाओं और उनके माता-पिता के लिए एक “वेक-अप कॉल” है। दूसरी फ़िल्म “फैमिली बॉय” ओवर-पैम्परिंग यानी बच्चों को ज़रूरत से ज्यादा लाड़-प्यार देने के प्रभाव पर बात करती है। फिल्म का संदेश है कि माता-पिता को बच्चों को आत्मनिर्भर बनने देना चाहिए। तीसरी फ़िल्म “ए कप ऑफ कॉफी” में बताया गया है कि लोगों को सिर्फ बाहरी रूप से जज नहीं करना चाहिए। इसमें यह सीख दी गई है कि इंसान को उसकी आत्मा से पहचाना जाए, न कि उसके दिखावे से। अपुर्व डेगन ने कहा कि किसी किताब को उसके कवर से जज मत करो। चौथी फ़िल्म “झुनझुना” भावनात्मक फिल्म है जो गहरे रिश्तों और असली जुड़ाव को दर्शाती है। यह बताती है कि सच्चे रिश्ते सिर्फ देखने से नहीं, दिल से महसूस होते हैं। निर्देशक खुशबू झा ने इसे एक आध्यात्मिक अनुभव कहा।

अभिनेताा अपूर्व डेगन इन चारों फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं और जानी-मानी हस्तियों के साथ काम किए हैं। “इंस्टेंट लोन” में अशोक बेनीवाल और अन्नपूर्णा, “फैमिली बॉय” में अमित बेहल, “ए कप ऑफ कॉफी में पंकज बेरी और गर्मी पटेल तथा “झुनझुना” में अंजन श्रीवास्तव और सुलभा आर्य के साथ किया है। अपूर्व ने कहा कि इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए जैसे एक एक्टिंग स्कूल जैसा रहा। मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा।

निर्देशक खुशबू झा, जो सस्पेंस और थ्रिल फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, ने कहा कि उन्हें सामाजिक संदेश वाली फिल्में बनाकर संतोष मिला। उन्होंनें कहा कि अच्छी कहानी हमेशा दिल जीतती है। इन फिल्मों ने मुझे अपनी बात कहने का एक सशक्त माध्यम दिया। खुशबू झा को हाल ही में Hungama Game Changer Award 2025 से नवाजा गया है।

निर्माता हर्ष टोगानी ने कहा कि हमारा प्रोडक्शन हाउस समाज के लिए कुछ सार्थक देने में विश्वास रखता है। हम अनुभवी और नए कलाकारों को मिलाकर एक ऐसा कंटेंट बनाते हैं जो असर छोड़ता है।

प्रेस कांफ्रेंस से पहले एंकर एवं एक्ट्रेस मंदिरा नायक ने चारों शार्ट फ़िल्मों एवं ओटीटी ऑफर पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *