मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर की 10 गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने आज नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर से मांग की कि नगर निगम के संस्कृति विभाग की ओर से गणेश उत्सव स्थल सजावट और झांकी विसर्जन सजावट के पुरस्कार देने की जो परंपरा थी उसे पुनः शुरु किया जाए। इस संबंध में पदाधिकारियों ने सभापति को एक ज्ञापन भी सौंपा। गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों की मांग पर सभापति ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, निगम कमिश्नर विश्वदीप एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी को पत्र लिखकर विगत 5 वर्षों से बंद इस परंपरा को पुनः शुरु करने का अनुरोध किया है।