मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत काठाडीह रोड पर मठपुरैना में बनाए गए मकानों में से 58 मकानों का लोग ताला तोड़कर देवार डेरा के लोगों ने कब्जा जमा लिया था। नगर निगम ने आज इन मकानों को खाली करवाकर मूल मालिकों को कब्जा दिलवाया।
काठाडीह रोड मठपुरैना में निर्मित प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में ब्लाॅक नंबर 47 और 48 के 58 मकानों में देवार डेरा के लोगों ने कब्जा कर रखा था, जबकि इन मकानों के मूल मालिक जो साल भर पहले पैसा पटा चुके थे, लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहे थे। निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर निगम की जोन 10 की टीम ने आज कड़ा एक्शन लिया और स्थल पर पहुंचकर कब्जाधारियों के हिंसक व्यवहार की परवाह नहीं करते हुए उन्हें वहां से भगाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही जोन 10 की नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा मठपुरैना मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर अवैध दुकानों और ठेले-खोमचों को हटाने की भी कार्यवाही की गई।
कब्जा हो चुके प्रधानमंत्री आवासों को खाली कराने में जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (सीनियर), सहायक अभियंतागण दिनेश सिन्हा, सुशील अहीर , योगेश यदु, उप अभियंतागण रवि प्रभात साहू, अजय श्रीवास्तव एवं मुजगहन तथा टिकरापारा पुलिस थाना बल की अहम् भूमिका रही।