मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक सुनीलसोनी ने आज भाठागांव स्थित नगर निगम के जोन कार्यालय पहुंचकर वहां अफसरों एवं पार्षदों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सोनी ने कहा कि छोटे-मोटे कामों के लिए आम नागरिकों को जोन दफ्तर के चक्कर लगवाना बंद करें। मैं हर महीने जोन दफ्तर आकर समीक्षा बैठक लूंगा।
सुनील सोनी ने पूर्व में नगर निगम कमिश्नर की उपस्थिति में दक्षिण विधानसभा के कार्यों की समीक्षा को लेकर जो बैठक हुई थी, उसमें दिये गये निर्देशों के पालन की स्थिति की जानकारी जोन कमिश्नर से ली। कुछ कार्यों के लंबित होने की जानकारी पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश दिये। इसमें विद्युत पावर कंपनी से संबंधित कार्यों के लंबित होने पर विधायक ने तत्काल संबंधित विद्युत पावर कंपनी अभियंताओं से मोबाईल पर चर्चा कर कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
सोनी ने कहा कि हर माह नगर निगम जोन 6 कार्यालय आकर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की प्रगति की जानकारी लूंगा। पार्षदों के साथ बैठकर वार्डवार आवश्यक समीक्षा करूंगा। विकास कार्यो के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही व हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा। सोनी ने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत कार्यों आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अन्य कार्यों हेतु जोन में आने वाले नागरिकों को घुमाना फिराना बन्द करें। उनके कार्यों को तत्काल प्राथमिकता से करें। वार्ड पार्षदों से समन्वय बनाकर काम करें। आम जनता के सफाई पानी स्ट्रीट लाईट से संबंधित सभी कार्यों को सभी वार्डों में जाकर प्राथमिकता से करवाएं। जोन 6 में आने वाले वार्डों के पार्षदों को छोटे कार्यो हेतु जोन कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े। जोन 6 में आने वाले सभी वार्डों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर अच्छी व्यवस्था कायम करें । विधायक ने निर्देशित किया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम जोन 6 के वार्डों में जन हित में किये जाने वाले बड़े विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु शीघ्र राज्य शासन को भेजें।
समीक्षा बैठक में निगम जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती अंजलि गोलछा जैन, रमेश सपहा, रवि सोनकर, प्रमोद कुमार साहू, जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकरीगण उपस्थित थे।