मिसाल न्यूज़
रायपुर। मौदहापारा से नहर पारा जाने वाले नाले से लगकर दोनों ओर मकान की दीवालें होने के कारण सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने वहां निरीक्षण कर नाले पर बनाई गई दीवालों को तुड़वाया। ताकि बरसात में नाला ओवर फ्लो होकर परेशानी न खड़ा करे।सभापति ने सामने खड़े होकर पोकलेन से नाले की सफाई प्रारंभ करवाई। दो दिन में नहर पारा नाले से लगभग 4 डम्पर कचरा व गंदगी बाहर निकाली जा चुकी है। नाला सफाई अभियान अब भी जारी है। नाला सफाई के दौरान जोन 2 के स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया उपस्थित थे।