मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम मुख्यालय में आज हुई निगम जल कार्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष रूप से उपस्थित हुईं। बैठक की अध्यक्षता जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने की। महापौर ने इस वर्ष गर्मी के दौरान नागरिकों को अच्छी पेयजल व्यवस्था सुलभ कराने पर संतोष व्यक्त किया। महापौर ने आगामी ग्रीष्म ऋतु तक शहर को टैंकर मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में सलाहकार समिति ने जोन अंतर्गत डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन विस्तार हेतु भेजे गये प्रस्ताव के संबंध में स्थल के नाम सहित पाईप लाईन की लंबाई एवं व्यास की जानकारी प्राप्त की। जोन के अंतर्गत किराये के टैंकरों के माध्यम से पेयजल वितरण की जानकारी सहित 30 जून की स्थिति में अब तक व्यय की जानकारी प्राप्त की। जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने जलसंकट ग्रस्त क्षेत्र में बोर खनन उपरांत पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। साथ ही जोन के अंतर्गत बोरवेल, हैण्डपंप में किये गये ट्रीटमेंट की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। जल कार्य विभाग अध्यक्ष ने शहर में नालियों से गुजर रही पाईप लाईन की शिफ्टिंग की कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। वहीं वाल्व चेम्बर में लिकेज, डैमेज, खुला होने की स्थिति में अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी सलाहकार समिति ने प्राप्त की। साथ ही जल विभाग में कार्यरत नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, पार्षदगण प्रदीप वर्मा, रमेश सपहा, श्रीमती मीना ठाकुर, श्रीमती रेणु जयंत साहू, प्रभारी अपर कमिश्नर (जल विभाग) श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेन्द्र तथा सभी जोनों के जल विभाग के प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित थे।