मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज तेलीबांधा तालाब परिसर (मरीन ड्राइव) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर एवं स्थल पर काम कर रही कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बहुत सी खामियां पाईं। महापौर ने अफसरों व कंपनी के लोगों से कहा कि मैथिलीशरण गुप्त उद्यान से झूलों को 24 घंटे के अंदर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करें। उद्यान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी हुई तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
महापौर ने पाया कि तेलीबांधा परिसर के भीतर जल विहार कालोनी की तरफ निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय बंद है। तेलीबांधा परिसर में जोन-बी. के मैथिलीशरण गुप्त उद्यान में बहुतायत मात्रा में झूले लगाये गये हैं, जिनके कारण उद्यान का क्षेत्रफल बहुत कम हो गया है। तेलीबांधा पाथ-वे पर नेत्र चिकित्सालय के समीप निर्मित पार्किंग एरिया से तेलीबांधा परिसर एंट्री में कोई सिस्टम नहीं होने से परिसर में आएं बाएं तरीके से गाड़ियां खड़ी हो रही हैं महापौर ने सुलभ शौचालय को तुरंत आम जनता के लिए खोलने के आदेश दिए। कंपनी के द्वारा जो भी अनियमितता की जा रही हे उसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिये और संबंधित अधिकारियों को लगातार अवलोकन करने कहा।