राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर डॉ. अजय सहाय का बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने किया सम्मान

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने चिकित्सक, फ़िल्म अभिनेता एवं समाज सेवी डॉ अजय सहाय को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने “हेल्थ केयर आइकॉन ऑफ द ईयर” अवॉर्ड से सम्मानित किया।

विदित हो कि डॉ सहाय विगत चार दशकों से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों, ट्राइबल्स और संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों तथा समाज के कमजोर तबकों के लिए सैकड़ों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों और जागरुकता अभियानों का आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से समाज को स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध बनाने का यथा संभव प्रयास किया है। डॉ सहाय एक फिल्म अभिनेता, पटकथा लेखक, निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने ज्वलंत स्वास्थ्य समस्याओं और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न इंफोटेनमेंट कार्यक्रमों की रचना की है। स्वच्छता अभियान पर केंद्रित डीडी किसान द्वारा प्रसारित धारावाहिक “परिवर्तन” का निर्देशन भी डॉ सहाय ने किया था। चिकित्सा, समाज सेवा और सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के सम्मान मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *