रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाकाली बाड़ी विद्या मंदिर पंडरी में गुरुजनों का आरती पश्चात् शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद कैलाश बेहरा, ज्ञानचंद चौधरी, अविनाश चटर्जी एवं भरत बया सहित महाकाली बड़ी समिति के सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों का सम्मान
