समीक्षा बैठक में महापौर ने कहा- किसी भी घर में बारिश का पानी न घुसे… निगम कमिश्नर बोले- गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर ठोंकें जुर्माना…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने आज निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में निगम जल कार्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। महापौर ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि जोन कमिश्नरों की जिम्मेदारी है कि उनके जोन क्षेत्र के वार्डों में किसी भी घर में बारिश का पानी न घुसे।

समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि समस्त जोन अंतर्गत सभी वार्डों को स्वच्छ, सुन्दर, विकसित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में वार्ड पार्षदों से समन्वय बनाकर हरसम्भव आवश्यक प्रशासनिक कार्य करवाना सभी जोन कमिश्नरो की जिम्मेदारी है। इस हेतु सभी जोन कमिश्नर जोन क्षेत्र में अपनी टीम सहित इस जिम्मेदारी को निमाने ईमानदारी से मेहनत की पराकाष्ठा करते हुए कर्तव्य का निर्वहन करें। महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया कि वे जोनों के जल विभाग के अभियंतागणों को वार्डों में फील्ड पर लगाकर आगामी वर्ष 2026 में गर्मी की तैयारियों को अभी से करवाना प्रारंभ कर दें। किसी भी जोन के वार्ड में जल समस्या को दूर करने से सम्बंधित कार्य में कोई लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी।

महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों को रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनो के 70 वार्डों में स्थित निजी बिल्डरों, कालोनाईजरों की निजी आवासीय कालोनियों में रहवासियों हेतु रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा की जा रही पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी अगले एक सप्ताह के भीतर देने के निर्देश दिए। जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को विगत दिनों हुई तेज बारिश में सड़कों में हुए गड्‌ढ़ों को पाटने का कार्य सभी जोनों में करवाने के निर्देश दिए। महापौर ने गर्मी के बाद वर्षाकाल में जलजनित रोगों की कारगर रोकथाम हेतु शहर में लगभग 2200 पावर पंपों एवं लगभग 700 हैण्डपंपो में पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार 3 चरणों में ब्लीचिंग पाउडर का घोल डालकर अभियान चलाते हुए डिसइन्फेक्शन कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। सभी जोन कमिश्नरो को दिये।

निगम कमिश्नर ने बाजार एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में गंदगी फैलाकर जनता के स्वास्थ्य खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों लगातार ई जुर्माना ठोंकने कहा। वार्डों में जलभराव की समस्या रोकने आवश्यक कार्यवाही करने एवं मानसून के दौरान विशेष सतर्कता और जागरूकता बनाये रखने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए।

समीक्षा बैठक में जलकार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू.के. घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंतागण एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण उपस्थित  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *