मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर निगम अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय एवं जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने आज तृतीय लिंग समुदाय से संबंधित भवन गरिमा गृह, भईया तालाब, अग्रोहा सोसायटी मुक्कड़ सहित अन्य तालाबों तथा उद्यानों का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था देखी। संत रविदास वार्ड में पार्षद कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन में ठेका सफाई कामगारों की गिनती करवाई गई। निर्धारित से कम संख्या में उपस्थिति मिलने पर संबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना ठोंकने के निर्देश अपर कमिश्नर व जोन 8 कमिश्नर द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, नगर पालिक निगम भिलाई के उप अभियंता भूपेन्द्र कुमार दिली, जोन 8 स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन एवं स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की मौजूद थे।