मिसाल न्यूज़
एक्ट्रेस रश्मि देवांगन ज़ल्द डायरेक्टर सलीम खान की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म करने जा रही हैं। इस फ़िल्म का नाम अभी तय होना बाक़ी है। रश्मि ने बॉलीवुड की वेब सीरिज़ ‘मिस मेरी’ में सीआईडी ऑफिसर का किरदार निभाया है।
एक छोटी सी मुलाक़ात में रश्मि देवांगन ने बताया कि सच कहूं तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि फ़िल्मों में अभिनय करती नज़र आऊंगी। मैं शुरु से पढ़ाई में अच्छी रही थी। स्कूल से लेकर कॉलेज तक मेरा रिज़ल्ट हमेशा अच्छा रहा। एमएससी (गणित) तक पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी होने के बाद ज्ञान दीपक बाल मंदिर बरोंडा में पढ़ाने लगी। एक दिन ‘हॅस झन पगली फंस जबे’ मूवी देखने रायपुर की श्याम टॉकीज़ जाना हुआ। वहां प्रोड्यूसर दिनेश अग्रवाल जी मिले। उन्होंने ही मुझे सलाह दी कि तुम्हें फ़िल्मों में आना चाहिए। उन्होंने अपने एक अलबम ‘मुखड़ा’ का ऑफऱ भी दिया। मुझे लगा कि क्यों न इस क्षेत्र में भी संभावनाएं तलाशी जाए। मैंने अग्रवाल जी का वह अलबम किया। इसके बाद अन्य लोगों के साथ जुड़कर भी अलबम किए, जिनमें सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड, एवीएम, एन. माही फ़िल्म्स, चिन्हारी ग्रुप एवं एटी म्यूज़िक प्रमुख हैं। छत्तीसगढ़ी के अलावा मैंने हिन्दी अलबम किए। भक्ति सॉग किए। बाल शिक्षा अधिकार पर एक गवर्नमेंट एड भी किया। अलबम का थोड़ा अनुभव हो जाने के बाद लगा कि क्यों न फ़िल्मों की तरफ रूख किया जाए। परिवार वालों के सामने फ़िल्म वाली इच्छा ज़ाहिर की तो पहले वे तैयार नहीं हुए। इस बीच दूरदर्शन पर मेरी शार्ट मूवी ‘विष कन्या’ आई। इसके अलावा दूरदर्शन के ही शो ‘परिक्रमा’, ‘डाक्टर्स स्पीक’ व ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के लिए एंकरिंग की। दूरदर्शन पर मुझे देखकर परिवार वालों को लगा कि मैं कुछ कर सकती हूं और फ़िल्मों के लिए मुझे अनुमति मिल गई। धमतरी के एक प्रोडक्शन हाउस की शार्ट मूवी ‘मिस टीकटॉक’ की। ज़ल्द सलीम खान जी की मूवी शुरु होने का इंतज़ार है। इसमें मेरा लीड रोल होगा।