मिसाल न्यूज़
रायपुर। कंकालीपारा स्थित आनंद समाज वाचनालय के बाजू से सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम होते हुए श्याम टॉकीज की तरफ अतिरिक्त बायपास मार्ग खोल दिया गया है। सड़क पर यातायात का दबाव कम करने यह कदम उठाया गया है, जिसमें कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी लाल उमेद सिंह एवं नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) के सामने गणेश मंदिर चौक से लेकर बूढ़ेश्वर मंदिर चौक तक अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक का दबाव कम करने यह नया बायपास मार्ग खोला गया है। इस नये बायपास मार्ग को एकागी मार्ग घोषित कर दिया गया है। इस एकागी मार्ग का आनंद समाज वाचनालय के बाजू से इंडोर स्टेडियम होते हुए श्याम टॉकीज श्री गणेश मंदिर चौक तक सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपयोग किया जा सकता है।