मानसून सत्र का दूसरा दिन… जल जीवन मिशन पर भूपेश व साव के बीच नोक-झोंक… विपक्ष का वाक आउट…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन जल जीवन मिशन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बीच नोक-झोंक हुई। बघेल के सवालों का जवाब देते हुए साव ने कहा कि आप की सरकार के समय में नल कनेक्शन के 36 लाख आंकड़े दिखा दिए गए थे। वैरिफिकेशन करवाने पर पता चला 21 लाख घरों में कनेक्शन ही नहीं हुए हैं। उप मुख्यमंत्री की तरफ से जो भी जवाब आया, विपक्षी विधायकगण संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करते हुए सदन से वाक आउट कर गए।

प्रश्नकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में व्यय की गयी राशि की जानकारी दें? लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक कितने घरों के लोग जल की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं? उप मुख्यमंत्री अरूण साव की ओर से जवाब आया कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 31 लाख 16 हजार 398 घरों के लोग जल की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि जल जीवन मिशन में मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा एवं सूरजपुर जैसे जिलों में लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। अरुण साव ने कहा कि 2025 तक लगभग 31 लाख घरों में पानी दे चुके हैं। 2024 में यह योजना पूरी हो जानी चाहिए थी जो कि नहीं हुई। हमारी सरकार बनने के बाद 12 हजार 316 अतिरिक्त नलकूप कनेक्शन दिए गए। आप लोगों की जब सरकार थी तो यह योजना 2 साल विलंब से प्रारंभ हुई। हमने 19 हजार 656 गांवों में नल कनेक्शन पहुंचाया। अभी की स्थिति में तेज गति से काम हो रहा है। बघेल ने कहा कि आपने हमारे समय का हवाला दे दिया। अब तो डबल इंजन वाली सरकार है। लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए दिखना चाहिए। फिर भी जल मिशन का काम कितने ही जिलों में पिछड़ा हुआ है। साव ने कहा कि सभी जिलों में काम चल रहा है। आपकी सरकार के समय में जल जीवन मिशन कनेक्शन के 36 लाख आंकड़े दिखा दिए गए। जब हमने वैरिफेकेशन करवाया तो पता चला 21 लाख घरों में ही कनेक्शन हुए हैं 15 लाख में नहीं। आप लोगों के समय में योजना पूरी हो गई होती तो आज ये हालात नहीं होते। बघेल ने कहा कि आप बता रहे हैं के हमने 36 लाख कनेक्शन दे दिए थे। पानी 21 लाख में ही पहुंच रहा है। दो साल में तो आप लोग 10 लाख कनेक्शन ही दे पाए, जबकि ट्रिपल इंजन वाली सरकार है। सवाल इस बात का है कि 21 लाख घरों में कैसे पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बघेल की इस बात के समर्थन में उनके दल के विधायक उठ खड़े हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बघेल प्रश्न करने में सक्षम हैं। बाकी लोगों को हल्ला करने की जरूरत नहीं। प्रश्न को आगे बढ़ाया जाए।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि अब तो चार इंजन सरकार है। 20 माह के कार्यकाल में आपकी सरकार जल जीवन मिशन का 60 प्रतिशत काम कर पाई, जबकि हमारे समय में 83.5 प्रतिशत काम हो चुका था। इससे पता चलता है कि हमारी सरकार ने ज्यादा काम किया था। फिर यहां किस बात की वाहवाही लूटी जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद जून 2024 में हमने वैरिफिकेशन करवाया। आप लोग तो 15 लाख का अंतर हमारे लिए छोड़कर चले गए। बघेल ने पूछा कि दिसम्बर में आप की सरकार बन गई थी फिर जून 2024 उन सात महीनों में कितने नल कनेक्शन आप लोगों ने दिए थे? साव ने कहा कि लगभग 10 लाख कनेक्शन दिए। इस पर बघेल ने कहा कि मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं, इससे हम असंतुष्ट हैं और सदन से बहिर्गमन करते हैं। इसके साथ ही सारे कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वाक आउट कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *