न्यू राजेन्द्र नगर में आरडीए व्दारा निर्मित 72 ईडब्लूएस मकानों की हालत अत्यंत जर्जर… रहवासी करेंगे नया मकान बनाकर देने की मांग…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा न्यू राजेन्द्र नगर में निर्मित 72 ईडब्लूएस आवास के रहवासियों ने आज बैठक की। बैठक में सभी रहवासियों की राय सामने आई कि राविप्रा व्दारा निर्मित इन आवासों को बने 30 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया। सभी 72 आवासों की हालत बेहद जर्जर है। रहवासियों ने तय किया कि ज़ल्द ही वे राविप्राअध्यक्ष नंद कुमार साहू से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे और उसी जगह पर नये आवास बनाकर देने की मांग करेंगे।

पूर्व पार्षद लीलाधर चंद्राकर, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह ठाकुर, विरेन्द्र इदलाइकर एवं सुभाशीष मुखर्जी की उपस्थिति में हुई बैठक में 72 ईडब्लूएस रहवासियों ने कहा कि यहां के 50 से अधिक मकानों में सीपेज की समस्या है। न सिर्फ मकानों की दीवारें बल्कि फर्स्ट एवं सेकेंड फ्लोर में जाने के लिए बनी सीढ़ियां तक जर्जर हो चुकी हैं। कोई भारी सामान लेकर सीढ़ियां चढ़े तो हिलने लगती हैं। यही कारण है लंबे समय से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बैठक में सूझाव आया कि आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में राविप्रा जिस तरह पुराने जर्जर मकानों को गिराकर वहां के रहवासियों को नया मकान बनाकर देने जा रहा है वैसी ही प्रक्रिया अपनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां के 72 रहवासियों को मकान बनाकर दे। इस संबंध में राविप्रा अध्यक्ष नंद कुमार साहू के समक्ष बात रखने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *