बस्तर की ख़ूबसूरत वादियों में बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘माटी’ का मोशन पोस्टर लॉच…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आज बस्तर की खूबसूरत वादियों में निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘माटी’ का मोशन पोस्टर लॉच हुआ। प्रमुख अतिथिगण छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर सतीश जैन एवं मनोज वर्मा, प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी तथा रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर थे।

पोस्टर लॉचिंग के बाद फ़िल्म के प्रोड्यूसर संपत झा एवं डायरेक्टर अविनाश प्रसाद ने मीडिया को बताया कि ‘माटी’ में समाहित है छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल की आदिवासी संस्कृति की गूंज और साथ ही जल जंगल और ज़मीन के नाम पर सम्पदाओं की हो रही लूट का चित्रण। इन्हीं जटिल परिस्थितियों और व्दंव्द के बीच जन्म लेती है छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म ‘माटी’ की कहानी। जब बंदूक की भाषा में संवाद होने लगे, तब प्रेम सबसे बड़ा प्रतिरोध बन जाता है। यह सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि बस्तर की सामाजिक, राजनैतिक और मानवीय त्रासदी का जीवंत चित्रण है। ‘माटी’ में आत्म समर्पित नक्सली भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म का निर्माण चंद्रिका फ़िल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।

टीम ‘माटी’

प्रमुख कलाकार- भूमिका साहा महेंद्र सिंह ठाकुर भूमिका निषाद राजेश महंती श्रीधर राव मनोज पाण्डेय व संतोष दानी, प्रोडक्शन- चन्द्रिका फ़िल्म प्रोडक्शन, कथा एवं निर्माण- सम्पत झा, पटकथा/छायांकन/संपादन/निर्देशन- अविनाश प्रसाद, सहायक निर्देशक- मनोज पाण्डेय व आशुतोष प्रसाद, कैमरा असिस्टेंट- आदित्य प्रसाद व पदमनाथ कश्यप, गीत संगीत- मनोज पाण्डेय संतोष दानी यशपाल ठाकुर व दिलीप पाण्डेय, नृत्य निर्देशन – राकेश यादव व भूमिका साहा, रूप सज्जा व परिधान- राकेश यादव, रीना बघेल, सविता रामटेके व नीलिमा दास मानिकपुरी, बैकग्राउंड म्युज़िक- अमित प्रधान, ऑडियोग्राफी- नीरज वर्मा, वितरण- लक्की रंगशाही, ग्राफ़िक्स- चिली फिल्म्स, पोस्टर डिज़ाइनिंग- मंडल ग्राफ़िक्स, ट्रेक रिकार्डिंग- मिलन स्टूडियो, पोस्ट प्रोडक्शन- श्री प्रसाद फिल्म्स, प्रोडक्शन कंट्रोलर- शिराज़ गाज़ी, डिजिटल पार्टनर- दिग्विजय वर्मा क्रिएटिव विज़न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *